इंग्लैंड में 30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के सामने बड़ी मुसीबत आ गई। टीम के चार मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। अब टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ये ठीक हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर संदेह है।


कानपुर। इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 10 टीमों के स्काॅड की भी घोषणा हो चुकी। इस स्काॅड में 15-15 खिलाड़ी शामिल हैं। मगर सबसे ज्यादा चिंता की बात साउथ अफ्रीका के लिए है। अफ्रीका के चार तेज गेंदबाज फिलहाल चोटिल हैं। वर्ल्ड कप से पहले ये फिट हो पाएंगे या नहीं, इसको लेकर बोर्ड भी अभी तक कंफर्म नहीं है। यही वजह है कि इनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई नाम भी सामने नहीं आए।ये चार खिलाड़ी हुए चोटिल


साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी हमेशा उनका मजबूत हथियार रही है। टीम में डेल स्टेन से लेकर काबिसो रबाडा तक कई तूफानी गेंदबाज शामिल हैं। मगर ये भी चोटिल हैं। स्टेन जहां दाएं कंधे के दर्द से जूझ रहे वहीं रबाडा कमर दर्द से परेशान हैं। वहीं बचे दो अन्य तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिदी और एनरिच नोर्तजे भी पूरी तरह फिट नहीं है। लुंगी को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है वहीं एनरिच भी अपना दायां कंधा चोटिल कर बैठे हैं।गंभीर से फिर लड़ बैठे अफरीदी, गौतम ने कहा, भारत आओ तुम्हारा इलाज कराता हूं

IPL में खूब धमाल मचा रहा नया 'विराट कोहली', उम्र है क्रिस गेल से आधीये है साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीमफाॅफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिदी, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फेलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरैज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और वाॅन डेर डुसेन।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari