2007 वर्ल्‍ड कप की घटना को याद करते हुए टीम इंडिया की हार पर धोनी के घर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि सिडनी में इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हारना पड़ा है. ऐसे में माही के घर पर किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी.

हंगामा न हो जाए
टीम इंडिया की हार के बाद काई फैंस धोनी के घर पर हंगामा ना खड़ा कर दें, कोई अप्रिय स्थिति ना पैदा हो जाए, इसलिए धोनी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां बड़ी तादात में CISF के जवान तैनात कर दिए गए हैं. बताया तो यह भी गया कि जैसे ही अंजिक्य रहाणे आउट हुए धोनी के घर के बाहर इन्हें तैनात कर दिया गया. इसके बाद इंडिया की जीत की आखिरी उम्मीद रहे धोनी के आउट होने पर सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है.  
पहले भी हो चुके पथराव
आपको बता दें कि 2013 में धोनी के घर पर पथराव हो चुका है. 23 अक्टूबर 2013 को कुछ अनजान लोगों ने रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पर पथराव किया था. इसी दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच खेल रही थी और ये मैच बारिश में धुल गया था. घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था. हालांकि तब ये साफ नहीं हुआ था कि ये पथराव किसने और क्यों किया. इसके अलावा 2007 वर्ल्डकप में इंडिया के बाहर होने पर युवराज, हरभजन और अन्य प्लेयर्स के घरों में पत्थरबाजी की गई थी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari