इजारायली कंपनी ग्रिपिटी ने वर्ल्ड का सबसे पहला 'ट्रामसपेरेंट' डुअल स्क्रीन टैबलेट लान्च कर दिया है. गैजेट्स की पर्फामेंन्स के अलावा अब गैजेट्स के लुक एण्ड फील को लेकर मार्केट में अजीब सी जंग छिड़ गई है.गैजेट्स का इवॉल्यूशन कोई नई बात नही है इसी डायरेक्शन में ग्रिपिटी ने टैबलेट की मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है. ऐसा नहीं है कि इससे पहले ट्रांस्पेरेंट स्क्रीन की डिवाइसेस लॉन्च नहीं हुई हैं पर ये वर्ल्ड का सबसे पहला डुअल ट्रांस्पेरेंट स्क्रीन टैबलेट है.


टैबलट के प्रोटोटाइप सक्सेसफुल रहे हैं. ये ऐंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसका प्राइस Rs. 14,500 है. अक्टूबर तक ये टैब मार्केट में आ जाएगा. ये एक खास टैकनोलॉजी पर काम करता है.चलिए देखते हैं कि आखिर ये काम करता कैसे है. इसकी एलसीडी स्क्रीन में कई सर्फेस होती हैं, जिन पर बैकलाइट से लाइट पड़ती है. इनमें दो डिफ्यूजरों की सर्फेस होती हैं. ये मिरर के पीछे लगी लेयर की तरह होती हैं, जिससे स्क्रीन पर दिखने वाली पिक्चर ज्यादा  ब्राइट दिखाई देती है. टैब डिजाइनर्स ने डिफ्यूजर की एक सर्फेस को हटा  दिया. इससे स्क्रीन 25पर्सेंट तक ट्रांसपैरेंट हो गई है. इसके बाद दूसरी  स्क्रीन को इसमें जोड़ा गया.
टैब की स्क्रीन 25पर्सेंट ट्रांसपैरेंट है. फ्रंट स्क्रीन पर अंगूठे के इस्तेमाल के लिए थम्ब टच इनपुट दिया गया है. पीछे भी मल्टिटच पैनल है. टैब को पकड़ते टाइम यूजर पीछे वाली स्क्रीन पर टिकी उंगलियों से काम कर सकते हैं.इसमें कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर और 1जीबी रैम है. इसमें 7इंच की एलसीडी स्क्रीन है. ये ऐंड्रॉइड जेली बीन और किटकैट पर काम करता है. इस टैब की 8 जीबी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी सलॉट से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav