-डिफरेंट क्लास के फूड प्रोडक्शन स्टूडेंट्स ने तैयार कीं अलग-अलग डिशेज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री नारायण आश्रम स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में सोमवार को व‌र्ल्ड फूड डे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर डिफरेंट फूड प्रोडक्शन के स्टूडेंट्स ने डिफरेंट डिशेज तैयार कीं। स्कूल की प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर कुशलता का निर्माण करना था। साथ ही पैरेंट्स की अनुपस्थिति में बच्चों के अंदर घर में मौजूद सामग्री के जरिए उचित खाद्य पदार्थ तैयार करने की कला को विकसित करना है। इससे बच्चे बाहर के अनहेल्दी फूड से सेफ रहेंगे।

क्राफ्ट एंड वर्क एजुकेशन में तीन पुरस्कृत

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट पूर्वा इंडस्ट्रीज के फाउंडर एवं डायरेक्टर शत्रुघन सिंह एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी के प्रो। डॉ। विनीता पुंडरीक रहीं। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स द्वारा तैयार कराए गए क्राफ्ट एंड वर्क एजूकेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीन बेस्ट स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। वहीं स्टूडेंट्स द्वारा निर्मित पीपीटी को देखकर सराहना की और अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों का यह प्रयास निरंतर चलना चाहिए। जिससे यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर हो सकें। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने फूड बैंक बनाने की घोषणा की।

Posted By: Inextlive