RANCHI: आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट एवं कलाकृति स्कूल ऑफ आ‌र्ट्स के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया। आड्रे हाउस में चल रही प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों से चयनित 100 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसका थीम झारखंड की धरोहर था। बच्चों ने अपने राज्य की अलग-अलग धरोहर की तस्वीर कैनवास पर उकेरी। किसी ने टैगोर हिल की खूबसूरत तस्वीर गढ़ी तो कोई पलामू का किला, कोई मलूटी मंदिर किसी ने जगन्नाथ मंदिर तो किसी ने दिउड़ी मंदिर की खूबसूरत तस्वीर बनाई। मौके पर कल्चरल एक्टिविटी भी आयोजित हुए जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस और गाने की प्रस्तुती दी। डिपार्टमेंट के निदेशक दीपक साही ने कहा कि विश्व धरोहर सप्ताह पूरी दुनिया में 19 से 25 नवंबर तक मनाई जाती है। इसी कार्यक्रम के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य यही है कि बच्चों को अपने राज्य की धरोहर और उसकी हिस्ट्री के बारे में जानने की जिज्ञासा जगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उप निदेशक अमिताभ कुमार, विजय पासवान, देव सिंह, चित्रकार जाकिर शाह एवं रजनी कुमारी, धनंजय कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

ये हुए विनर

गु्रप ए में सोहम मजुमदार को पहला, स्पर्श को दूसरा और वेद वत्सल को तीसरा पुरस्कार मिला। जबकि अभिज्ञान, कृष्णा, तापस, आदित्य सुमन, वैदेही को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं गु्रप बी में जाया को पहला, हर्ष रंजन को दूसरा और सृष्टि परमार को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा अनन्या शर्मा, सक्षम टोप्पो , प्रियम प्रकाश और समीर कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Posted By: Inextlive