World Hindi Day 2024: जब हम इंडिया में रहते हैं तो भी क्यों इंग्लिश को इतनी प्रिफेंस देते है? नहीं है न कोई जवाब... बॉलीवुड के पास इस चीज का जवाब है। हमारी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों ने इस मुद्दे को उठाया है कि हमारे लिए हिंदी कितनी प्राउडफुल और इंपॉर्टेंट है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Hindi Day 2024: वैसे तो आप दुनिया में कहीं भी जाए तो आपको इंग्लिश को आनी ही आनी चाहिए, ऐसा मेंडेटरी माना जाता है। लेकिन जब हम इंडिया में रहते हैं तो भी क्यों इंग्लिश को इतनी प्रिफेंस देते है? नहीं है न कोई जवाब... बॉलीवुड के पास इस चीज का जवाब है। हमारी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों ने इस मुद्दे को उठाया है कि हमारे लिए हिंदी कितनी प्राउडफुल और इंपॉर्टेंट लैंग्वेज है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

'नमस्ते लंदन'
इन फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' का है।

'हिंदी मीडियम'
इसके अलावा इरफान खान की सुपरहिट मूवी 'हिंदी मीडियम' में भी काफी अच्छा सबक है।

'इंग्लिश विंग्लिश'
अब हम श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को कैसे भूल सकते हैं। इस फिल्म में सिर्फ श्री देवी की एक्टिंग ही नहीं बल्कि फिल्म के पीछे के मैसेज ने उसे सूपरहिट बनाया था।

'गोलमाल'
अब बात करें फिल्म 'गोलमाल' की तो, 1979 में आई फिल्म &गोलमाल&य की तो उस फिल्म में भी हिंदी का महत्व बारीकी से समझाया गया है।

'चुपके-चुपके'
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'चुपके-चुपके' जो 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी हिन्दी की इंपार्टेंस को अच्छे से समझाया गया है।

Posted By: Anjali Yadav