दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको बहुत जल्‍द भारत में निवेश करने वाली है। अरामको सऊदी अरब की सबसे बड़ी कंपनी है और वह भारत के पेट्रोलियम क्षेत्र में इनवेस्‍ट करना चाहती है।

265 अरब बैरल का है भंडार
सउदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी अरामको की भारत के पेट्रोलियम क्षेत्र में बड़े निवेश की योजना है। कंपनी ऐसे समय इस समय जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था में संकट चल रहा है, तो ऐसे में कंपनी ने भारत का रुख किया है और भारत को निवेश के लिये एक तरजीही गंतव्य के रूप में देखती है। अरामको को दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी माना जाता है। कंपनी के पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का भंडार है। कंपनी के प्रमुख खालिद ए.अल फलीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत को सर्वाधिक तरजीही निवेश गंतव्य के रूप में देखती है।

Minister Al Falih to PM: @Saudi_Aramco looks to India as its No. 1 target for investment pic.twitter.com/rL1HERP9Wa

— Vikas Swarup (@MEAIndia) April 3, 2016


निवेश के लिए नंबर वन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'मंत्री अल फलीह ने प्रधानमंत्री से कहा, अरामको भारत को निवेश के लिये पहले नंबर के लक्ष्य के रूप में देखती हैं।' अल फलहाल सउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। अरामको सउदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का भंडार है जो वैश्विक तेल भंडार का 15 प्रतिशत से अधिक है।

 

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari