दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट 'सऊदी अरामको' पर ड्रोन हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के विद्रोहियों ने ली है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है।


दुबई (एपी/एएफपी)। सऊदी अरब में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट 'सऊदी अरामको' पर शनिवार को ड्रोन हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरामको के दो इकाइयों अब्कैक और खुरैस में ड्रोन हमले के बाद भीषण आग लग गई। हालांकि, इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं या आर्थिक तौर पर कंपनी को कितना नुकसान पहुंचा है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि यमन के हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इन रिफायनरीज को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए विद्रोहियों ने करीब 10 ड्रोन से हमला किया था।सऊदी एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला एक नागरिक की मौत, 21 घायलएक दिन में मिलियन बैरल तेल का प्रोसेसिंग
गौरतलब है कि सऊदी अरामको का अबकैक ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट दुनिया का सबसे बड़ा तेल प्लांट है। एक दिन में यहां 7 मिलियन बैरल तेल का प्रोसेसिंग होता है। पहले भी यह प्लांट आतंकियों के निशाने पर रहा है। इससे पहले अलकायदा ने बताया था कि फरवरी में तेल परिसर पर आत्मघाती हमलावरों ने भी हमला करने का प्रयास किया था। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया, 'अरामको के औद्योगिक सुरक्षा दलों ने अब्कैक और खुरैस में स्थिति अपनी इकाइयों में ड्रोन हमले के चलते लगी आग से निपटना शुरू कर दिया है। दोनों यूनिट्स में आग पर काबू पा लिया गया है।' सऊदी अरामको सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी है।

Posted By: Mukul Kumar