यह सोचकर भी कुछ लोगों को घबराहट हो सकती है कि वो कैसे लगातार 20 घंटों तक हवाईजहाज में उड़ेंगे और एक ही बार में धरती का आधे से ज्‍यादा चक्‍कर लगा लेंगे। पर यह हकीकत है जो जल्‍दी ही दुनिया के तमाम लोग महसूस करेंगे। यह दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्‍टॉप हवाई यात्रा होगी।

20 घंटे में दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचेंगे यात्री

सिंगापुर एयरलाइंस के नए और धासू एरोप्लेन Airbus A350-900ULR को जल्दी दुनिया की सबसे लंबी दूरी की नॉनस्टॉप फ्लाइट का खिताब मिलने वाला है। दरअसल यह फ्लाइट रिकॉर्ड ब्रेकिंग टाइम यानि 20 घंटों में धरती का इतना लंबा सफर तय करेगी, जो किसी की उम्मीद से भी परे होगा। सिंगापुर से अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क को जोड़ने वाली फ्लाइट बिना कोई स्टॉप लिए लगातार 20 घंटे हवा में रहेगी और 11,160 मील यानि करीब 18 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी।


Airbus
का सबसे बड़ा और Ultra Long-Range प्लेन ही है इस यात्रा की जान

बता दें कि इतनी लंबी हवाई दूरी तय करने की क्षमता किसी भी नॉर्मल प्लेन में नहीं होती। इसलिए तो दुनिया के सबसे बड़े एरोप्लेन बनाने वाली कंपनी Airbus इस तरह के खास प्लेन बनाती है, जो लगातार करीब 24 घंटे की हवाई उड़ान भर सकें। फिलहाल सिंगापुर एयरलाइंस A350-900 मॉडल वाले बड़े आकार के 7 ऐसे प्लेन खरीद रही है, जो दुनिया की सबसे लंबी उड़ानें भर सकें। एयरबस के A350 विमान के अब तक के सबसे लंबी दूरी के रिकॉर्ड को सिंगापुर न्यूयॉर्क फ्लाइट आसानी से तोड़ देगी, क्योंकि यह पुराने स्टैंडर्ड से करीब 1800 मील ज्यादा दूरी बिना रुके तय करेगी।


भीतर से लंबे ट्यूब जैसा नहीं बल्कि होटल रूम जैसा नजर आता है ये विमान

दुनिया की सबसे लंबी हवाई दूरी तय करने वाला यह विमान तकनीक ही बल्कि अपने इंटीरियर के मामले में भी सबसे शानदार है। बाकी किसी भी जंबो जेट या बोइंग विमानों की तुलना में A350-900ULR विमान का इंटीरियर लुक कैप्सूल जैसा नहीं है, बल्कि भीतर से यह विमान किसी होटल लॉबी का सा एहसास कराता है।


धरती के शानदार नजारे दिखाने के लिए इसमें लगी हैं बड़ी और शानदार विंडोज

किसी भी आम प्लेन में विंडो सीट की चाहत रखने वाले पैसेंजर्स कई बार मनमुताबिक सीट न मिलने निराश होते हैं, लेकिन A350-900ULR विमान में ज्यादा संख्या में बड़ी और पैनारॉमिक विंडोज मौजूद हैं, ताकि यात्रियों को विंडो सीट का पूरा मजा मिल सके।


24
हजार लीटर ज्यादा ईंधन लेकर इतनी लंबी दूरी तय करेगी यह फ्लाइट

अभी तक ज्यादा लंबी दूरी के विमान रास्ते में कई एयरपोर्ट्स पर उतरकर ईंधन और तमाम सामान लेते और हटाते रहते थे, लेकिन यह विमान बिना किसी स्टॉप के इतनी लंबी दूरी तय करेगा। इसलिए इसमें 24 हजार लीटर अधिक ईंधन भरा जाएगा, तभी तो यह अपना 20 घंटे का मिशन पूरा करेगा।

इनपुट: cnn.com

यह भी पढ़ें:

500 सैटेलाइट धरती के हर कोने का लाइव HD वीडियो दिखाएंगे आपको! बिल गेट्स का ये प्रोजेक्ट है कमाल
गजब... जिस लॉटरी टिकट को भूल चुका था ये आदमी, उसी ने जिताया 26 करोड़ का ईनाम!
चीन में मिला है विशालकाय मच्छर, तभी तो उन्होंने बनाया ये हथियार जो कई मील दूर से कर देगा उनका सफाया

Posted By: Chandramohan Mishra