आज यानी कि 21 सितंबर को पूरा विश्व 'इंटरनेशनल डे ऑफ पीस' मना रहा है। नेल्सन मंडेला ने कहा है कि दुनिया में बदलाव के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है।


कानपुर। आज यानी कि 21 सितंबर को पूरा विश्व 'इंटरनेशनल डे ऑफ पीस' मना रहा है। इस मौके पर हम बतायेंगे कि दुनिया के दिग्गजों ने विश्व में शांति के लिए क्या पांच कारगर उपाय बताये हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने कहा था कि गलत पढाई से बच्चे रास्ते से भटक जाते हैं। उनका मतलब है कि गलत शिक्षा से बच्चे विश्व की शांति को भंग कर देते हैं। नेल्सन मंडेलादक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और समाज सुधारक नेल्सन मंडेला ने कहा है कि 'दुनिया में बदलाव के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है।'मार्टिन लूथर किंग जूनियरपूर्व अमेरिकी मंत्री मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने कहा है कि जो शांति चाहते हैं, उन्हें युद्ध से प्रेम करने वालों शांति के बारे में समझाना चाहिए।  
दक्षिण अफ्रीका में हो रहा 10वां ब्रिक्स सम्मेलन, जानें दुनिया के लिया क्यों है खास

अगले हफ्ते रवांडा, यूगांडा और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी, ये होगा लक्ष्य

Posted By: Mukul Kumar