श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयीय वाद विवाद व कला प्रतियोगिता का आयोजन

ALLAHABAD: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में बुधवार को वाद विवाद एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सिटी के कुल 12 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया। सबसे पहले वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 80 स्टूडेंट्स ने प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए ईधन संरक्षण के पक्ष में तथा 11 स्टूडेंट्स ने विपक्ष में विचार रखे।

पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई

बच्चों ने पेटिंग के माध्यम से भी अपने उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने पिघलते ग्लेशियर, महासागर में बढ़ते जल स्तर के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता के जज राजी देवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एन्टोनियो कुमार ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख वर्तमान में संसाधनों का उचित प्रयोग ही हमारी आज की पीढ़ी का उद्देश्य होना चाहिए। अन्य जजेज ने भी अपने विचार रखे। आखिर में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। डिबेट प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम पुरस्कार एमपीवीएम के प्रियांशु शुक्ला, दूसरे स्थान पर गोल्डेन जुबली की ख्याति ओझा व तीसरे स्थान पर ऋषिकुल की प्रियांशु शुक्ला रहे। विपक्ष में प्रथम पुरस्कार रामानुजम पब्लिक स्कूल की श्रेया नंदा, द्वितीय स्थान शिवम् यादव और तीसरे स्थान पर श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल के हर्षवर्धन को मिला। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका गुप्ता, दूसरे स्थान पर अंकित यादव व तीसरे स्थान पर अभिनव कुमार रहे। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ। मेजर फराह दीबा ने प्रेरक कहानी सुनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Posted By: Inextlive