अगर अन्ना हजारे के आन्दोलन को सपोर्ट करने दुनिया के सभी 700 करोड़ लोग इंडिया पहुचें तो उन्हे खड़ा करने के लिये कम से कम दो दिल्ली शहर चाहिये होंगे.


साल 2011 में सैकड़ों ऐसे कारनामें हुए हैं जिन्हे आप कभी नहीं भूल सकते. दुनिया की आबादी इस साल 31 अक्टूबर को सात सौ करोड के पार पहुच गई. यूएन की वेबसाइट पर दुनिया की आबादी को आफीशिअली 700 करोड डिक्लेयर कर दिया गया है. 

alt="" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_int_world-populatio.jpg">

लखनऊ में पैदा हुई बच्ची नर्गिस और फिलिपींस की कैपिटल मनीला में पैदा हुए एक बच्चे को दुनिया का 700 करोड़वां बच्चा माना गया है. इससे पहले 11 मई, 2000 को 11 साल की बच्ची आस्था को भारत की एक अरबवीं बच्ची माना गया था.

Interesting Data

alt="" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_int_world-p2.jpg">

- अकेले इंडियन आर्मी के बजट को सारी दुनिया के बीच बाटा जाए तो हर इंसान को करीब 250 रूपये मिल जाएंगे.

- प्लानिंग कमीशन आफ इंडिया ने गरीबी की जो मिनिमम लिमिट 32 रूपये बताई है उससे तो सारी दुनिया 5 दिनों तक आराम से खाना खा सकती है

- सारी दुनिया को एक दिन आक्सीजन की सप्लाई करने के लिये लगभग यूपी के साइज का एक जंगल चाहिये.

- अगर अन्ना हजारे के आन्दोलन को सपोर्ट करने दुनिया के सभी 700 करोड़ लोग इंडिया पहुचें तो उन्हे खड़ा करने के लिये कम से कम दो दिल्ली शहर चाहिये होंगे.

- इतने सारे लोग अगर ह्यूमन चेन बना कर खड़े हो जाएं तो वे धरती के 175 चक्कर काट सकते हैं.

- 700 करोड़ की आबादी का एक और भी कमाल है कि अगर सभी एक के उपर एक खड़े होकर चांद पर मटकी लगा कर फोड़ना चाहें तो कम से नौ ऐसी लाइने बन जाएंगी 9 मटकियां एक साथ फूट जाएंगी.

Posted By: Divyanshu Bhard