29 अक्‍टूबर को भारत और न्‍यूजीलैंड के 2017 की वर्तमान श्रंखला का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। कांटे के मैच में 6 रन से मिली शानदार जीत के बाद भारत ने श्रंखला में जीत हासिल करके अपनी पिछली कुछ सालों की परंपरा को कायम रखा। इस मैच में विराट कोहली ने अपने व्‍यक्‍तिगत रिकॉर्ड बनाये ही टीम इंडिया ने भी कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम किए।

नंबर एक: शतक के अलावा विराट कोहली  इस साल 2 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

नंबर दो: इसी मैच में कोहली ने कप्तान के रूप में 5000 रन का पूरे किए। इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने 93 पारियां खेली और सबसे तेजी से रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेटर बने।

नंबर तीन: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिबिलियर्स 205 इनिंग्स में 9 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को भी विराट ने तोड़ दिया और महज 194 पारियों में ये लक्ष्य प्राप्त करके इस कीर्तिमान को छूने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

IND vs NZ: कानपुर में तीसरे वनडे में विराट कोहली ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
नंबर चार: विराट इस मैच के साथ एक कैलेण्डर इयर में दो बार 2000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

नंबर पांच: विराट कोहली के अलावा इस साल एक हजार रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

नंबर छह: रोहित शर्मा ने इस मैच में 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है जिसके लिए उन्होंने 165 पारियां खेली, यह विश्व का दूसरा सबसे तेज कीर्तिमान है। इसके साथ ही वन-डे में 150 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा पांचवें भारतीय भी बन गए हैं।

क्रिकेटर्स को छोड़िए, विराट कोहली अब फुटबॉलरों को भी पछाड़ रहे हैं जानिए कहां
नंबर सात: मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरते ही भारतीय पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह ने अपना 50वां विकेट ले लिया। यह कमाल करने के लिए उन्होंने 28 मैच खेले। इस तरह बुमराह, अजित आगरकर (23 मैच) के बाद ऐसे दूसरे भारतीय बन गए हैं।

नंबर आठ: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चौथी बार 200 रनों की साझेदारी की है, जो किसी भी सलामी जोड़ी ने पहले नहीं किया है।

नंबर नौ: कप्तान के रूप में एक कैलेण्डर इयर में 6 शतक लगाने वाले भरतीय कप्तान विराट कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने सातवीं बार बाइलेट्रल वन-डे सीरीज जीती है जो एक और रिकॉर्ड है जो उन्होंने बनाया है।  

देखें तस्वीरें : भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने कानपुर में ऐसे मारी एंट्री, कैमरे में कैद हुआ खिलाड़ियों का अनोखा अंदाज

नंबर दस: न्यूजीलैंड के खिलाफ दसवीं बार ऐसा हुआ है जब भारतीय ओपनर जोड़ी एकदिवसीय मैचों में 50 रन की साझेदारी करने में नाकाम रही है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth