विंडोज के जनक और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बिल गेट्स्‍ जब भी कुछ भी बोलते हैं हर कोई उन्हें। सुनना चाहता है। इतने सालों में तमाम प्रोफेशनल्सब से लेकर कॉलेज ग्रेजुएट तक सभी ने बिल गेट्स से हजारों सवाल पूछे हैं। इनमें से ज्याादातर लोग बिल गेट्स से उनकी सफलता के राज ही जानना चाहते हैं। रिसेंटली बिल गेट्स्‍ ने टि्वटर पर कई बड़े सवालों के ऐसे जवाब दिए जिन्हेंन समझकर आप अपनी जिंदगी का रुख मोड़ सकते हैं। आइए जानें बिल गेट्स्‍ के ये दमदार जवाब।

हर किसी इंटेलीजेंस है अलग: बिल गेट्स के ने बताया कि दुनिया में हर किसी इंसान का अलग इंटेलीजेंस होता है। उसे आप या मैं एक ही पैरामीटर पर नहीं माप सकते। जरूरी नहीं कि मैं जैसा सोचता हूं वो ही इंटेलीजेंस बेस्ट हो।

दुनिया के अन्याय के बारे में आप ज्यादा जानते हैं: बिल गेट्स् ने कहा कि जब मैनें कॉलेज छोड़कर काम के क्षेत्र में कदम रखा तो मैं दुनिया में होने वाले भेदभाव और अन्याय वाले माहौल के बारे में बहुत कम जानता था। उसे जानने समझने में मुझे दशक लग गए।

इस सेक्टर में करें करियर की शुरुआत: बिल गेट्स के अनुसार कॉलेज ग्रेजुएट ऊर्जा क्षेत्र और बायोसाइंस के क्षेत्र में काम शरु कर सकते हैं। यहां बहुत संभावनाएं हैं। अगर मैं आपकी एज में होता तो यही करता।

ऐसे मापें अपनी खुशी का लेवल: अगर मेरे आसपास वाले लोग खुश हैं और मुझसे प्यार करते हैं तो ही मैं अपनी खुशी महसूस करता हूं।

रैंसमवेयर से बचाया, ईनाम में मिली 7 दिन की छुट्टी

अपने काम से प्यार करो: बिल गेट्स का कहना है कि कठिन से कठिन समय में भी मैं सिर्फ इसलिए टिका रहा और आगे बढ़ता रहा क्योंकि मैं अपने काम से प्यार करता था। आप भी ऐसा ही करके लगातार आगे बढ़ सकते हैं।

ट्रॉयल रूम में बदल रहीं हों कपड़े तो तो पांच बातें ध्यान में रखें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra