आज यानी कि 14 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टैंडर्स डे मनाया जाता है। आइये जानें आखिरकार यह दिवस क्यों मनाया जाता है।

कानपुर। हर साल आज के दिन यानी कि 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस (वर्ल्ड स्टैंडर्स डे) मनाया जाता है। हफिंगटन पोस्ट के अनुसार, यह दिवस टीमवर्क और हजारों विशेषज्ञों के समूह के स्टैंडर्ड्स तरीके से काम करने और उनके बेहतर प्रयासों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। आईईसी, आईएसओ, और आईटीयू इस दिन दुनिया में व्यापार की जरूरतों का उल्लेख करते हुए विश्व अर्थव्यवस्था में वैश्विक मानकीकरण के प्रभाव के बारे में बताते हैं। इससे सरकार और उपभोक्ताओं को उनके नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलती है।

शहर को बनायें स्मार्ट
1970 के बाद से विश्व मानक दिवस को विभिन्न सम्मेलनों, एक्सहिबीशन्स और सेमीनार के माध्यम से मनाया गया है। इस दिवस को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर 14 अक्टूबर के सप्ताह में 'वर्ल्ड स्टैंडर्ड वीक' का भी आयोजन किया जाता है। पिछले साल इस दिन की थीम 'स्टैंडर्ड्स मेक सिटीज स्मार्टर' थी। इस थीम के तहत दुनिया भर में चार योजनाओं 'खुद को और दूसरों को शिक्षित करें', 'अपनी रचनात्मकता का विस्तार करें', 'सोशल मीडिया पर वार्तालाप में शामिल हों' और 'विश्व मानक दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए प्लेन का टिकट करें' को लॉन्च किया गया था। इन चार योजनाओं को विस्तृत रूप से समझाया गया था।
बातचीत में आएगा बड़ा बदलाव
आईईसी, आईएसओ, और आईटीयू का मानना है कि विश्व मानक दिवस के प्रभाव को समझने से आपके रहन-सहन और बातचीत में बड़ा बदलाव आएगा। आप अपने करीबी सहयोगियों और दोस्तों के साथ अच्छी बातचीत कर पाएंगे। उनका यह भी कहना है कि आप इस वार्षिक उत्सव के बारे में जरूर जानें। इससे आप अपने शहर को अधिक कुशल और प्रभावी बनने में काफी मदद कर सकते हैं।

सऊदी पत्रकार की हत्या पर अमेरिका को मांगना होगा जवाब : वाशिंगटन पोस्ट

लापता सऊदी पत्रकार की मंगेतर ने ट्रंप से मदद के लिए लगाई गुहार

Posted By: Mukul Kumar