आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्‍लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ऐसे में आज के दूसरे सेमीफाइनल में यह निश्‍चित हो जाएगा कि इंग्‍लैंड का फाइनल में सामना वेस्‍टइंडीज से या फिर इंडिया से होगा। न्‍यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। वहीं जवाब में इंग्‍लैंड टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 बनाए।

शुरूआत कुछ खास नहीं
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभी 17 रन ही बने थे कि उसे एक विकेट का झटका लग गया। हालांकि फिर भी उसने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन का लक्ष्य रखा। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोलिन मुनरो ने 46 रन की पारी खेली। वहीं विलियम्सन ने 32 और एंडरसन 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं उनके इस स्कोर को इंग्लैंड टीम ने काफी हल्के में लिया। टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस दोरान एक बात तो साफ रही कि इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड के स्कोर को ज्यादा तनाव में नहीं लिया। न्यूजीलैंड के दिए लक्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने जबरदस्त शुरुआत की।
शानदार रहा प्रदर्शन
इस दौरान इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय की जोड़ी ने मैदान पर उतर कर 82 रनो की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद एलेक्स हेल्स (20)रन बनारक पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने एक एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद जेसन रॉय (77) रन बनाकर लौट गए। वहीं मोर्गन (0) LBW आउट हुए। फिर मैदान पर रूट और जोस बटलर ने प्रदर्शन किया। इन्होंने 4.5 ओवर में 49 रन जोड़े। जिससे इस दौरान अभी इंग्लैंड के खाते में 17 बाल बाकी थी, लेकिन जीत उनके खाते में आ चुकी थी। इंग्लैंड ने अभी तक इस मैच में वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, और श्रीलंका को हराया था। वहीं न्यूजीलैंड ने इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra