टी-20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में बस कुछ घंटे ही बाकी हैं। इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में यह खिताबी भिड़ंत होगी। इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज दोनों ने ही इस टूर्नामेंट में विश्‍व स्‍तरीय टीमों को मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। तो आइए मैच से पहले जानें लें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी के बारे में....

जो जीता, वो सिंकदर
रविवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी, तो वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों ही टीमें खिताब से एक कदम की दूरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर दो बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगी। पहली नजर में तो यह मुकाबला बराबरी का है लेकिन हमें यह नहीं भूलना होगा कि इंग्लैंड के साथ सुपर टेन मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

संतुलित है इंग्लिश टीम

फाइनल में दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमों के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के लिए जोए रूट, जेसन रॉय और जॉश बटलर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही इयॉन मोर्गन, एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज भी इंग्लैंड के पास है जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अगर इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। जॉर्डन ने खासतौर पर अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। बेन स्टोक्स ने एक ऑलराउंडर की भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।
तूफानी पारी खेलते हैं कैरेबियाई
वेस्टइंडीज टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल में भारत को हराया है, उससे उनके हौसले काफी बुलंद होंगे। भारत द्वारा दिए बड़े टारगेट को आसानी से चेज करने के बाद वेस्टइंडीज फाइनल में भी उसी मूमेंटम के साथ उतरेगी। यह टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। क्रिस गेल, जॉन्सन चार्ल्स, लैंडल सिमंस, आन्द्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को काफी मजबूत बना देते हैं। भारत के खिलाफ सिमंस और चॉर्ल्स ने दो विकेट जल्दी गंवा देने के बाद भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी। इसने अलावा निचले क्रम में कप्तान डैरेन सैमी और दिनेश रामदीन भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। तेज गेंदबाजी वेस्टइंडीज की कमजोर कड़ी है। लेकिन स्पिन गेंदबाजी में उनके पास दो टी20 स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। सुलेमान बेन और सैमुअल बद्री से इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड:

एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन(कप्तान), जोस बटलर(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, डेविड विले, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, जेम्स विन्स, रीस टॉपले, लियाम डॉसन, सैम बिलिंग्स।
वेस्टइंडीज:
डैरेन सैमी(कप्तान), जानसन चार्ल्स, आन्द्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन(विकेटकीपर), आन्द्रे रसेल, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्रेथवेट, जेसन होल्डर, जेरेम टेलर, एस्ले नर्स, इविन लुईस।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari