आईसीसी टी-20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में कल भारत को एक बड़ा झटका लगा है। वेस्‍टइंडीज ने दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान भारत को सात विकेट से हरा दिया। जिससे अब इस टीम का 3 अप्रैल को फाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड से कोलकाता में होगा।


सेमीफाइनल का आगाजआईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल का आगाज हुआ। जिसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ। कल इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था, लेकिन उसने इंडिया को खेलने का न्योता दे दिया। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली (नाबाद 89) की बेहतरीन पारी बनाई। विराट कोहली ने अपनी 47 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा अंजिक्य रहाणे और रोहित शर्मा (43) ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों पर 62 रन जोड़े थे। वहीं जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि बाद में कैरेबियाई टीम ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी बार फाइनल में
इस दौरान वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे लेंडल सिमंस नाबाद 83 रन, 51 गेंद में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से बनाए हैं। वहीं जानसन चाल्र्स ने 52 रन, 36 गेंद, सात चौके और 2 छक्के लगाए। इस दौरान चाल्र्स 116 के कुल योग पर पवेलियन लौट थे। वहीं क्रिस गेल (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्लन सैमुएल्स ने (8) रन बनाए। वहीं सिमंस ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर 39 गेंदों पर 80 रन जोड़े। इस दौरान सिमंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बताते चलें कि वहीं वेस्टइंडीज दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले उसने 2012 में यह शानदार खिताब अपने नाम किया था। वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड भी दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। अब देखना है कि फाइनल में इन दो टीमों में कौन जीतता है। यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra