रविवार को टी-20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में इंग्‍लैंड को हराकर वेस्‍टइंडीज वर्ल्‍ड चैंपियन बन गया। पिछले कुछ समय से कैरेबियाई टीम को काफी कमजोर माना जाने लगा था। लेकिन 2016 में वेस्‍टइंडीज ने साबित कर दिया कि वो क्रिकेट के सबसे बड़े 'गुंडे' हैं। पहले अंडर 19 फिर वुमेन टी-20 और आखिर में मेन्‍स टी-20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनकर वेस्‍टइंडीज क्रिकेट ने नया इतिहास रच दिया।

पुरुष टी-20 विश्व विजेता :- (अप्रैल 2016)
मार्लोन सैमुअल्स के धमाकेदार अर्धशतकीय (नाबाद 85 रन, 9 चौका, 2 छक्का) प्रहार के बाद आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट (नाबाद 34 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 4 छक्का) के लगातार 4 छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां ईडन गार्डन में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज पहली टीम है जिसने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।


अंडर-19 विश्व विजेता :- (फरवरी 2016)

14 फरवरी 2016 को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम से सभी को उम्मीदें थीं लेकिन वेस्टइंडीज की जूनियर टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari