विश्‍व के कई देशों मे बड़ी और खूबसूरत इमारतें बनाने को लेकर एक होड़ सी लगी हुई है। हर देश अपने यहां गगनचुंभी इमारते बनवाकर पहले नंबर पर आना चाहता है। विज्ञान और टेक्‍नोलाजी के विकास ने इमारतों के निमार्ण को भी आसान बना दिया है। वहीं विश्‍व मे कुछ ऐसी इमारतों के भी निमार्ण हुए हैं जो आप के लिए अदभुत और अनोखे हैं। हम आप को आज एक ऐसी ही अनोखी इमारत के बारे मे बातने जा रहे हैं। जिसके वारे मे जानने के बाद आप के मुंह से बरबस ही निकल पड़ेगा भई वाह क्‍या बात है।


174 फुट ऊंची है लकड़ी की इमारतजनाब हम आप को बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे ऊंची लड़की से तैयार होने वाली बिल्डिंग के बारे मे जो अपने आप मे किसी अजूबे से कम नही है। पहली बार दुनिया मे सबसे ऊंची लड़की की बिल्डिंग कर निर्माण कनाडा मे हो रहा है। विश्व की सबसे ऊंची 18 मंजिला लकड़ी की यह इमारत करीब 174 फुट ऊंची होगी। आज के दौर मे बनने वाली हर बिल्डिंग मे सीमेंट और कंक्रीट का उपयोग होता है। लेकिन इस तरह का निर्माण अपने आप में बड़ा अनोखा है। इस लकड़ी की विशाल इमारत को ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के ब्रॉक कामन्स के छात्रों के रहने के लिए बनाया जा रहा है। बिल्डिंग के ढांचे का निर्माण मात्र 70 दिनों में ही तैयार कर दिया गया है। लकड़ी की बिल्डिंग मे रहेंगे 400 छात्र
साल 2017 के मई महीने के शुरू में इसके बनकर तैयार होने की उम्मीद है। जिसके लिए ढांचा तैयार होने के बाद अब भवन के अंदरूनी भाग के निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। ब्रॉक कॉमन बड़े पैमाने पर लकड़ी, स्टील और कंक्रीट की मिश्रित परियोजना है। यह विश्व की वर्तमान 14 मंजिला इमारत से उंचा है। इस भवन में अगले साल सितंबर से 400 से अधिक छात्रों के रहने की संभावना है। कनाडा के प्राकृतिक संसाधन मंत्री जिम कार ने कहा यह अनूठा भवन विश्व में अपने तरह का पहला भवन होगा। यह कनाडाई दक्षता और अविष्कार का एक चमकता उदाहरण होगा। प्रौद्योगिकी और अविष्कार के जरिए कनाडा का वन उद्योग नए-नए आविष्कार कर रहा है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra