वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरु होने में बस एक हफ्ता बचा है। टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर है। वहीं बीसीसीआई ने इस बड़े मुकाबले से पहले फैंस से एक अपील की है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बस एक सप्ताह का समय बचा है और भारतीय खिलाड़ी एजेस में हाई-ऑक्टेन क्लैश की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने फैंस से एक अपील की है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, 'उल्टी गिनती शुरु हो गई। अब 1 सप्ताह का समय बचा है! #TeamIndia को पूरा सपोर्ट करें क्योंकि वे #WTC21 फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'

The countdown is down to 1 week now! ⏳
Get behind #TeamIndia 🇮🇳 as they are all set to take on New Zealand in the #WTC21 Final 🙌 pic.twitter.com/tGXFp4n0Ld

— BCCI (@BCCI) June 11, 2021

टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर
विराट कोहली एंड टीम की WTC फाइनल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। BCCI ने गुरुवार को "हाई इंटेंसिटी" ट्रेनिंग की एक वीडियो शेयर की की। जिसमें कोहली की अगुवाई वाली टीम18 जून को मैदान पर उतरने से पहले मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को साउथेम्प्टन में उतरी थी और उसके बाद, टूरिंग दल के प्रत्येक सदस्य को तीन दिवसीय अनिवार्य हार्ड क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा।

न्यूजीलैंड की टीम भी तैयार
प्रबंधित क्वारंटाइन की अवधि शुरू करने से पहले खिलाड़ियों का फिर से परीक्षण किया गया। क्वारंटाइन की अवधि के दौरान नियमित परीक्षण किए जाएंगे। इंग्लैंड के लिए जाने से पहले, भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को चाहिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बनाने के लिए देखें। इस बीच, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पहले से ही यूके में है और टीम 15 जून को डब्ल्यूटीसी फाइनल बबल में इंट्री करेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari