वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्प्टन में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने मिलकर 5 बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम किए हैं। इसमें कुछ अनचाहे रिकाॅर्ड भी हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब की लड़ाई चल रही है। इस मुकाबले में कभी कीवी तो कभी टीम इंडिया आगे नजर आती है। हालांकि आज रिजर्व डे है और यह मुकाबले का आखिरी दिन है। आज के मैच से जीत-हार या ड्रा का फैसला होगा। हालांकि पिछले कुछ दिनों जो खेल खेला गया, उसमें कुछ रिकाॅर्ड बने।

केन ने की सबसे धीमी बल्लेबाजी
49 रनों की अच्छी पारी खेलने के बावजूद विलियमसन अपने नाम एक अनचाहा रिकाॅर्ड दर्ज कर गए। उनकी यह पारी 27.68 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे धीमी टेस्ट पारी है। 100 से अधिक गेंदों का सामना करने के बाद सबसे धीमा खेलने वालों में अब केन का नाम दर्ज हो गया। हालांकि वह 7,178 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, जबकि शीर्ष स्थान पर रॉस टेलर (7,517) का कब्जा है।

न्यूजीलैंड के टेलेंडर्स ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत के दूसरी बार सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड के छह विकेट गिर जाने के बाद कीवी टीम ने कुल 87 रन और जोड़े। यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले वेलिंग्टन में कीवी गेंदबाजों ने 132 रन जोड़े थे।

अश्विन ने विराट की कप्तानी में बनाया कीर्तिमान
भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी इतिहास रच गए। अश्विन ने विराट कोहली की कप्तानी में अपना 281वां विकेट पूरा किया। एक कप्तान के अंडर में यह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने की संख्या है। लिस्ट में पहला नाम डेल स्टेन का आता है, जिन्होंने कप्तान ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में 347 विकेट चटकाए।

फाइनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकाॅर्ड
फाइनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले इंडियन बाॅलर मोहम्मद शमी बन गए हैं। शमी ने पांचवें दिन शानदार गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 76 रन देकर 4 विकेट लिए। यह आईसीसी फाइनल में किसी भी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट बाॅलिंग फिगर है। इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 वर्ल्डकप फाइनल में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

रोहित ने हासिल की यह उपलब्धि
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों पारियों में 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया। यह पहली बार है जब SENA देशों में रोहित ने दोनों इनिंग में 30 का स्कोर पार किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari