वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच शुरु होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले आईसीसी इवेंट में भारत-न्यूजीलैंड का आपसी रिकाॅर्ड देख लें तो पिछले 18 सालों में जब-जब आईसीसी टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ जीत हमेशा कीवियों को ही मिली।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में मैदान में उतरेगा, तो उनका सामना 18 साल से अधिक पुराने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के आयोजनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड से होगा। सौरव गांगुली के नेतृत्व में 2003 विश्व कप में भारत की आईसीसी टूर्नामेंट में कीवियों के खिलाफ आखिरी जीत थी। तब भारत ने वो मुकाबला 7 विकेट से जीता था। तब से हर बार जब-जब आईसीसी आयोजनों में इनका सामना हुआ तो हार भारत को ही नसीब हुई।

2007 टी20 वर्ल्डकप - लीग मैच, जोहान्सबर्ग
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें ब्रेंडन मैकुलम ने 45 (31 गेंद) और क्रेग मैकमिलन ने 44 (23 गेंदों पर) रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और भारत ये मुकाबला 10 रन से हार गया। बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी को मैन ऑफ द मैच मिला। उन्होंने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए।

2016 टी20 वर्ल्डकप - सुपर-10 मैच, नागपुर
भारतीयों ने स्पिनरों की मदद करने वाली पिच पर 20 ओवरों में न्यूजीलैंड को 126/7 पर सीमित रखने के लिए कसकर गेंदबाजी की। कोरी एंडरसन ने 42 गेंदों में 34 रन बनाए और ल्यूक रोंची (11 रन पर 21 रन) ने न्यूजीलैंड के लिए थोड़ा बहुत योगदान दिया। हालांकि, आगंतुक स्पिन तिकड़ी नाथन मैकुलम, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने भारत को 79 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने 47 रन से जीत दर्ज की।

2019 50 ओवर का विश्व कप सेमीफाइनल
यह भारत के लिए सबसे निराशाजनक हार में से एक थी। लीग स्टेज में केवल इंग्लैंड से हारने और 15 अंकों के साथ लीग तालिका में टाॅप पर रहने के बाद, विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम खराब मौसम के कारण दो दिनों तक चले इस सेमीफाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाई। कप्तान केन विलियमसन (95 गेंदों पर 67 रन), रॉस टेलर (90 गेंदों पर 74 रन) और हेनरी निकोल्स (51 गेंदों पर 28 रन) के माध्यम से एक ठोस लेकिन सतर्क शुरुआत के बाद, कीवी टीम ने ट्रैक खो दिया और 35.1 ओवर में 134/2 से, वे सिर्फ 239 पर ऑल आउट हो गए। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बाद में टीम इंडिया की शुरुआत तो और ज्यादा खराब रही। शुरुआती तीन विकेट तो पांच रन के अंदर गिर गए थे। लेकिन रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रन बनाकर भारत की जीत की उम्मीद बांधी मगर धोनी का वो रन आउट लाखों फैंस का दिल तोड़ गया। पूरी टीम 221 रन पर आउट हो गई और भारत 18 रन से मैच हार गया।

न्यूजीलैंड में डब्ल्यूटीसी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला, 2020
भारत वेलिंगटन में पहला टेस्ट 10 विकेट से हार गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मेहमान भारतीयों ने 68.1 ओवर में 165 रन बनाए, क्योंकि टिम साउथी और काइल जैमीसन ने चार-चार विकेट लिए। कीवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन के 89 रन की मदद से 348 रन बनाए। 183 रनों की बढ़त भारत के लिए बहुत ज्यादा साबित हुई क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट गंवा दिए, इससे पहले कि वे बढ़त हासिल कर पाते। केवल मयंक अग्रवाल अर्धशतक - 58 - बना सके और पूरी टीम 191 रन पर आउट हो गई।

दूसरे टेस्ट में भी हार
भारत को क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भले ही उन्होंने इस बार पहली पारी का बेहतर स्कोर (242) बनाया और मोहम्मद शमी के चार विकेट और जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट लेने की बदौलत सात रन की बढ़त हासिल की, लेकिन उन्हें मैच में ज्यादा फायदा नहीं मिल सका। टिम साउदी (3/36) और ट्रेंट बोल्ट (4/28) की गति के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी 124 रन पर सिमट गई। कीवी टीम के लिए 132 रन का लक्ष्य आसान साबित हुआ।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari