वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18-22 जून को साउथैप्टन में खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया ने मैदान में उतरकर तैयारी शुरु कर दी है। विराट कोहली भी नए अंदाज में बल्ला थामे मैदान में दिखे।

साउथैम्प्टन (एएनआई)। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल शुरु होने में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। इस बीच टीम इंडिया मैदान में प्रैक्टिस करने उतर चुकी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए विराट कोहली एंड टीम की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को टीम इंडिया के एक प्रैक्टिस सेशन की कुछ झलकियां शेयर की। वीडियो में, कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 18 जून को मैदान में उतरने से पहले सभी बॉक्सों को टिक कर दिया है, जिसमें खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं और खुद को हाई वोलटेज मैच से पहले तैयार कर रहे।

टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "हमने अपना पहला ग्रुप प्रैक्टिस सेशन पूरा किया है और इसकी तीव्रता अधिक थी। #WTC21 फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है।" भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को साउथैम्प्टन में उतरी थी और उसके बाद, दौरे के दल के प्रत्येक सदस्य को तीन दिवसीय अनिवार्य हार्ड क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा। हैम्पशायर बाउल में, प्रबंधित अलगाव की अवधि शुरू करने से पहले खिलाड़ियों का फिर से परीक्षण किया गया। आइसोलेशन की अवधि के दौरान नियमित परीक्षण किए जाएंगे।

We have had our first group training session and the intensity was high 🔥#TeamIndia's 🇮🇳 preparations are on in full swing for the #WTC21 Final 🙌 pic.twitter.com/MkHwh5wAYp

— BCCI (@BCCI) June 10, 2021

न्यूजीलैंड की टीम खेल रही सीरीज
इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले, भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आगे जाकर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को WTC के फाइनल को बेस्ट-ऑफ-थ्री प्रतियोगिता बनाने के लिए देखना चाहिए और इसे तीन मैचों की सीरीज के तहत खेला जाना चाहिए। इस बीच, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पहले से ही यूके में है और टीम 15 जून को ईसीबी जैव-सुरक्षित वातावरण से डब्ल्यूटीसी फाइनल बबल में इंट्री करेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari