भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दने अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन का शिलान्‍यास कर दिया है। जापान के सहयोग से बनने वाली यह हाई स्‍पीड ट्रेन 2022 में पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन की स्‍पीड 300 किमी/घं के आसपास होगी। क्‍या आपको पता है दुनिया में ऐसे कई कारें हैं जो बुलेट ट्रेन को भी दे सकती हैं मात...

मैकलैरन 720S - (341 kmph)
मैकलैरन की यह सुपरकार 720S ट्विन टर्बो वी8 इंजन से लैस है। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी एक गाड़ी पहले ही दुबई की सकड़ों पर देखी जा चुकी है।

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस - (350 kmph)
Lamborghini की वेबसाइट पर इस गाडी के लिए लिखा है कि केवल अवेंटाडोर की अवेंटाडोर को पछाड़ सकती है। नई अवेंटाडोर एस कूप वी12 इंजन और 740 हॉर्सपावर से लैस है। इसमें न्यू फोर व्हील सिस्टम भी है। यह कार के ड्राइवर को गाड़ी का फुल कंट्रोल सुनिश्चित करते हैं।

बुगाटी चिरोन - (420 kmph)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह गाड़ी दुबई के बुगाटी शोरूम में डिस्पले के लिए उपलब्ध है। कंपनी की यह कार बुगाटी वेरॉन की सक्सेसर है। अपने समय में बुगाटी वेरॉन को दुनिया की सबसे तेज गाड़ी के टाइटल से नवाजा गया था। इसमें 1500 हॉर्सपावर, क्वॉड टर्बो डब्ल्यू 16 इंजन दिया गया है। माना जा रहा है कि यह 261 एमपीएच की स्पीड से भी ज्यादा रिकॉर्ड कर सकती है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari