लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन में तनाव के बीच आज अचानक से लेह पहुंचे पीएम माेदी ने सैनिकों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि विश्व युद्ध या शांति जब भी आवश्यकता हुई दुनिया ने शांति के प्रति हमारे सैनिकों के प्रयासों को देखा है। हमारे सैनिकों द्वारा दिखाए गए शौर्य और उनके हमवतन ने दुनिया को भारत की ताकत का संदेश दिया है।


लेह (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लेह में सैनिकों को संबोधित किया। इस दाैरान पीएम माेदी ने सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए शौर्य और उनके हमवतन ने दुनिया को भारत की ताकत का संदेश दिया है। आपका साहस उन ऊंचाइयों से अधिक है जहां आज आप तैनात हैं। 14 कोर की बहादुरी के बारे में हर जगह बात की जाएगी। आपकी बहादुरी और वीरता के किस्से देश के हर घर में गूंज रहे हैं। भारत माता के दुश्मनों ने आपकी आग और रोष को देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का आत्मनिर्भरता का संकल्प उनके त्याग और साहस से मजबूत होता है। दुनिया ने शांति के प्रति हमारे सैनिकों के प्रयासों को देखा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व युद्ध या शांति, जब भी आवश्यकता हुई दुनिया ने शांति के प्रति हमारे सैनिकों के प्रयासों को देखा है। हमने इसके लिए काम किया है। जो लोग कमजोर होते हैं वे कभी भी शांति की पहल नहीं कर सकते। बहादुरी शांति के लिए एक बहुत जरूरी है। मैं एक बार फिर से गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि विस्तारवाद की उम्र खत्म हो गई है, यह विकास की उम्र है। इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या फिर पीछे हटने को मजबूर हो गईं।तनाव के बीच शुक्रवार को पीएम ने लद्दाख का औचक दौरा कियापीएम के संबोधन के दौरान सैनिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। पीएम मोदी ने चीन के साथ जारी तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख का औचक दौरा किया। वह तड़के निमू पहुंचे और सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों संग बातचीत की। करीब 11,000 फीट की दूरी पर स्थित निमू बेहद कठिन इलाकों में से है, जो सिंधु के तट पर जांस्कर रेंज से घिरा हुआ है। पीएम संग सीडीएस व आर्मी चीफ भी माैजूद थे।

Posted By: Shweta Mishra