भारत की मीराबाई चानू ने वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। चानू ने इस प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल जीतकर 22 साल का सूखा खत्‍म कर दिया। चानू से पहले सिर्फ एक भारतीय ने गोल्‍ड जीता था वो हैं कर्णम मल्‍लेश्‍वरी।


चानू ने 194 किग्रा भार उठाकर जीता गोल्डअमेरिका के अनाहिम में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के खाते में एक गोल्ड आ गया है। 48 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मीराबाई चानू ने 194 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक आने नाम कर लिया। चानू ने पहले 85 किलो स्नैच और फिर 109 किलो क्लीन ऐंड जर्क उठाया। इस प्रदर्शन के साथ ही चानू ने रियो ओलंपिक में किए गए निराशाजनक प्रदर्शन का दाग भी धो डाला।साल 1994 में पहला गोल्डओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 1994 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पहली बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। तब इंस्तांबुल में आयोजित इस चैंपियनशिप में कर्णम ने 54 किग्र वर्ग भार में स्वर्ण पदक जीता था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari