कमिश्नर की अगुवाई में आज परेड मैदान पर होना है अभ्यास

पूरे ड्रेस और लय के साथ शामिल होंगे हजारों लोग

ALLAHABAD: 21 जून विश्व योग दिवस के मौके पर परेड मैदान में 11 हजार लोग एक साथ योग करेंगे। इसके पहले इस सत्र का तीसरा और आखिरी योगाभ्यास परेड ग्राउंड पर सोमवार सुबह आयोजित होगा। इसमें हजारों की संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्हें मंच से प्रशिक्षक योग का विशेष प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान योग के लाइव प्रसारण का परीक्षण भी किया जाएगा। परेड ग्राउंड पर विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, सरकारी विभागों, स्कूली बच्चों के अतिरिक्त गृहणियां बढ़-चढ़कर भाग लेंगी।

लोगों से की गई अपील

कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने जनसामान्य से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से परेड ग्राउंड पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग से तन, मन स्वस्थ रहता है। युवा पीढ़ी आर्थराइटिस, डायबिटीज, बीपी, डिप्रेशन आदि रोगों का शिकार हो रही है। इन बीमारियों को योग के माध्यम से रोका जा सकता है। 21 जून को पूरी तन्मयता के साथ योग करें और संपूर्ण जीवन इसका पालन करें। उन्होंने कलेक्ट्रेट संघ और विकास भवन के कर्मचारियों से अपील की है कि सभी कर्मचारी योगाभ्यास के साथ 21 जून को परेड ग्राउंड पर उपस्थित रहें। प्रभारी डीएम सैमुअल पाल एन ने कहा कि योग दिवस में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का विकास भवन में निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। योग दिवस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 9415661488 पर बात की जा सकती है। इसके साथ ही योग दिवस पर प्रतिभाग करने वालों को योग गाइड भी दिया जाएगा। इसमें सभी आसनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Posted By: Inextlive