छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: इटली के आर्को शहर में आयोजित होने वाली विश्व युवा स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप (डब्ल्यूवाईसी) में पहली बार लौहनगरी के युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएफ) के हेमंत गुप्ता ने बताया कि 22 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में अनीशा वर्मा (15 साल) व अमन वर्मा (15 साल) का भारतीय टीम में चयन किया गया है। अनीशा आरएमएस स्कूल की कक्षा सात की छात्रा है और अमन वर्मा (आयु 15 वर्ष) केरला पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ का छात्र है। दोनों खिलाड़ी पिछले तीन तीन सालों से टीएसएएफ में प्रशिक्षण ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में अनीशा वर्मा ने स्पीड क्लाइंबिंग में नेशनल रिकॉर्ड के साथ चार स्वर्ण पदक और अमन वर्मा ने इस वर्ष आईएमएफ ऑल इंडिया स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीते हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय रैंकिंग में अनीशा वर्मा को पहला स्थान अमन वर्मा को दूसरा स्थान प्राप्त है। डब्ल्यूवाईसी के तीनों प्रारूपों यानी बोल्डरिंग, स्पीड क्लाइंबिंग और लीड क्लाइंबिंग में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तीनों स्पर्धाओं में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर पदक विजेता खिलाड़ी तय होंगे। टीएसएएफ कैडेट अमन और अनीशा, ऑस्ट्रिया में कोच बिभास रॉय के साथ उन्नत प्रशिक्षण चुके हैं।

Posted By: Inextlive