कहते हैं डॉक्‍टर भगवान का रूप होता है। किसी भी मरीज को नई जिंदगी देना इनका फर्ज है। शायद यही वजह है कि एक डॉक्‍टर महिला 114 साल की उम्र तक लोगों का इलाज करती रही। जी हां आज इस डॉक्‍टर्स डे के मौके पर हम बात करेंगे दुनिया के दो ऐसे डॉक्‍टर्स की जिसमें एक की उम्र 7 साल है तो दूसरी दुनिया की सबसे बुजुर्ग डॉक्‍टर महिला रह चुकीं हैं।

70 साल का है इनका एक्सनीरियंस
जार्जिया देश के एथेंस में रहने वाली डॉ लेलिया डेनमार्क दुनिया की सबसे बूढ़ी डॉक्टर मानी जाती थीं। लेलिया साल 1928 में डॉक्टर पेशे में आ गई थीं। तब वह अटलांटा के हेनरिटा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में काम करती थीं। लेलिया बच्चों का इलाज करने में एक्सपर्ट थी औंर उन्हें चाइल्ड स्पेशलिस्ट माना जाता था। 1931 में जब वह अटलांटा में प्रैक्टिस करने आईं तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह 70 साल तक लोगों का इलाज करेंगी। लेलिया जब 103 साल में रिटायर हुईं तो वह उस समय दुनिया की सबसे बूढ़ी जीवित डॉक्टर बन चुकी थीं। हालांकि हॉस्पिटल से रिटायरमेंट लेने के बाद लेलिया अगले 10 साल तक ऐसे ही बच्चों का इलाज करती रहीं। उनका घर हॉस्पिटल के काफी नजदीक हुआ करता था ताकि इमरजेंसी पड़ने पर वह जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर इलाज कर सकें। 2012 में 114 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गईं लेकिन अपने अंतिम समय तक उनके मन में इलाज करने की फिक्र और बच्चों की चिंता बनी रहती थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari