नोवल कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वर्ल्ड में संक्रमण से 7.48 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना और मेक्सिको लैटिन अमेरिकी देशों के लिए वैक्सीन का उत्पादन करेंगे।


बेंगलुरू (राॅयटर्स)। दुनिया में चीन ने सबसे पहले नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की रिपोर्ट दिसंबर 2019 में की थी। इसके बाद से ही कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राॅयटर्स टैली के मुताबिक, वर्ल्ड में अब तक 2.06 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया में संक्रमण अब तक 748,063 मरीजों की जान ले चुका है।दक्षिण अमेरिकी देश करेंगे कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादनलैटिन अमेरिका के लिए अर्जेंटीना औैर मेक्सिको मिलकर एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करेंगे। ब्राजील के पाराना ने रूस के साथ टीका के लिए करार किया है। ध्यान रहे कि रूस की वैक्सीन को लेकर दुनिया भर से नकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। डब्ल्यूएचओ की की नकारात्मक टिप्पणी के बाद इस वैक्सीन पर विवाद खड़ा हो गया है।कोविड-19 से मौतों पर 90 मिलियन पाउंड का भुगतान
इंग्लैंड बृहस्पतिवार से एक कांटैक्ट ट्रेसिंग एप का पब्लिक ट्रायल शुरू करने जा रहा है। कोविड-19 महामारी से संबंधित मौतों पर ब्रिटिश लाइफ इंश्योरेंस मई अंत तक तीन महीनों में 90 मिलियन पाउंड का क्लेम भुगतान कर चुकी है। इटली ने क्रेएशिया, ग्रीस, माल्टा और स्पेन से आने वाले यात्रियों के कोविड-19 जांच के आदेश दिए हैं। कोलंबिया को उन देशों की सूची में जोड़ दिया है जहां से आना पूरी तरह बैन है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh