- बंधवा हनुमान मंदिर के अंदर ही मुख्य पुजारी ने किया भव्य श्रृंगार और चढ़ाया भोग

लॉकडाउन का असर पवनपुत्र के जन्मोत्सव पर भी देखने को मिला। बुधवार को हनुमान जयंती पर लोगों ने घरों में ही जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान लोगों ने विधि विधान के साथ हनुमान जी का पूजन किया और कोरोना वायरस से सभी की रक्षा करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर लोगों ने घरों में स्थित मंदिरों को विशेष प्रकार से सजाया और भगवान का पूजन किया।

मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

सिटी के प्रमुख हनुमान मंदिर में शामिल बंधवा हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार मंदिर में भक्तों का प्रवेश लॉकडाउन तक बंद रखा गया है। जिसके कारण मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। बंधवा मंदिर के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने बताया कि वर्षो पुरानी परम्परा के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा और अर्चना की गई, हालांकि इस दौरान किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। इस दौरान भगवान का फूलों और फलों से भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद भगवान को मालपुआ, लड्डू आदि का भोग लगाया गया।

Posted By: Inextlive