किसी भी चीज के पासवर्ड को लेकर हम अक्‍सर बेहद आलसी हो जाते हैं। उसको याद करने में ज्‍यादा मेहनत न करनी पड़े इसके लिए ज्‍यादातर लोग आसान से आसान पासवर्ड रखने की कोशिश करते हैं। जैसे 5 बार 1 या 123456। ऐसे में हम ये भूल जाते हैं कि इस तरह के पासवर्ड को तोड़ना हैकर्स के लिए चुटकियों का खेल है। आइए आज हम बात करते हैं ऐसे ही कुछ बेहद आसान पासवर्ड्स पर जो हो सकते हैं आपके भी। ये पासवर्ड आपके लिए भी हो सकते हैं घातक। आपने भी अगर ऐसा ही कोई पासवर्ड साइन कर रखा है तो उसको फौरन बदल डालिए।


अगला सबसे आसान पासवर्ड हो सकता है qwerty। की-बोर्ड के एक ही लाइन में आने वाले ये लेटर्स भी हैकर्स के नजरों में सबसे ऊपर ही रहते हैं।

अब एक बार फिर गौर करिएगा। कहीं आपका पासवर्ड 11111 तो नहीं। हैकर्स के शातिर दिमाग से ये पासवर्ड भी बचा नहीं है।

10101010 को अगर आपने पासवर्ड बनाया है तो ये भी आपके अकाउंट के लिए सेफ नहीं होगा।

123123 को अगर आपने अपना पासवर्ड बनाया है तो भी आपके लिए असुरक्षा की संभावनाएं बेहद ज्यादा हैं।

आपने अगर 000000 को अपने अकाउंट का पासवर्ड बनाया है तो ये आपके लिए अनसेफ है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma