भारत संचार निगम लिमिटेड महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड और एयर इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा घाटा उठाने वाली कंपनियां रहीं। वहीं ऑयल इंडिया ओएनजीसी और कोल इंडिया ने 2016-17 के दौरान सरकार को सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमा कर दिया।


10 कंपनियों ने दिया 83 फीसदी घाटासरकारी कंपनियों का कुल घाटे का 83 फीसदी हिस्सा 10 कंपनियों के हिस्से रहा। यह जानकारी पब्लिक इंटरप्राइजेज 2016-17 के एक सर्वे में दी गई है। इस सर्वे में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के कामकाज को जांच-रखा गया है। सर्वे आई जानकारी को सरकार ने संसद में साझा किया है।बीएसएनएल, एयर इंडिया बड़ा बोझसर्वे जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसके अनुसार, 2016-17 वित्त वर्ष में एमटीएनएल, बीएसएनएल और एयर इंडिया का मिलकर पब्लिक सेक्टर यूनिट यानी पीएसयू के कुल घाटे का 55.66 फीसदी हिस्सा रहा। ध्यान रहे कि सरकार पहले ही एयर इंडिया से अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सरकार की कमाऊ कंपनियां
सर्वे के अनुसार 2016-17 के दौरान पीएसयू की टॉप 10 कंपनियों की कुल मुनाफे में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की हिस्सेदारी 19.69 प्रतिशत, ओएनजीसी की 18.45 प्रतिशत और कोल इंडिया की हिस्सेदारी 14.94 प्रतिशत रही।एचपीसीएल टॉप टेन में शामिल2016-17 के दौरान एचपीसीएल और एमआरपीएल सार्वजनिक कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली टॉप 10 कंपनियों में शामिल हो गई हैं। इस लिस्ट से हिंदुस्तान फर्टिलाइजर और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को बाहर हो गई हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh