एक ओर जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर उनके दामाद को लेकर तीखे व्यंग बाण चलाए तो वहीं कांग्रेस उपाध्यचक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी और भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में बोलते हुए कहा कि ये बिल गरीब विरोधी है और इसे संसद में किसी भी सूरत में पारित नहीं होने देंगे भले ही इससे मोदी का 56 इंच का सीना 5.6 इंच का हो जाए।


कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे के लिए राज्य में पहुंचे हैं। राहुल ने भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा आज जहां भी देखिए भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। दिल्ली की वही स्थिति है और राजस्थान में भी मां-बेटे ने वही हाल किया है। उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी आड़े हाथों लेते हुए उन पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के लगाये आरोपों का भी जिक्र किया और कहा कि उनका रिमोट तो लंदन में ललित मोदी के पास है।


राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सोचते है कि वह देश की जनता से उपर उठ गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है जिसमें उन्होंने ना खाऊंगा और न खाने दूंगा की बात कही थी। राहुल ने कहा कि राज्य सरकार अलग-अलग तरीके से खा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि पीएम मोदी ने यह कभी नहीं कहा था कि वह कुछ नहीं कहेंगे।

राहुल गांधी ने कोतवाली और हनुमानगढ़ में अपनी पदयात्रा शुरू की। इसी दौरान उन्होंने भूमि बिल पर अपनी राय लोगों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर एक इंच भी सरकार को आगे नहीं बढ़ने देंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी की जमीन सरकार लेगी तो केवल उस व्यक्ति की इजाजत से ही वह ऐसा कर पाएगी। राहुल का कहना था कि आज गरीब को जरूरत है साथ की, जिसके लिए कांग्रेस हर वक्त तैयार है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे देश में कांग्रेस गरीबों के साथ है और उनके हक के लिए लड़ती रहेगी। इस पदयात्रा में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट भी शामिल हैं। उनकी यह पदयात्रा ग्राम सुरावाली तक होगी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth