थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जुलाई के महीने में घटी है। हालांकि खाने-पीने की चीजों के मूल्य में बढ़ोतरी हो गई है। ईधन की महंगाई में कमी आई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई में घटकर -0.58 प्रतिशत रह गई है। इसके बावजूद खाने-पीने की चीजाें के दाम में बढ़ोतरी हुई है। जून में डब्ल्यूपीआई महंगाई दर (-) 1.81 प्रतिशत, मई के महीने में (-) 3.37 प्रतिशत और अप्रैल में (-) 1.57 प्रतिशत थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधािरत महंगाई की वार्षिक दर जुलाई 2020 में - 0.58 प्रतिशत है। पिछले साल इसी महीने यह 1.17 प्रतिशत पर थी।खाना-पीना महंगा, ईंधन सस्ता
जुलाई में खाद्य पदार्थाें की महंगाई दर 4.08 प्रतिशत रही जबकि जून के महीने में यह दर 2.04 प्रतिशत पर थी। हालांकि ईंधन और ऊर्जा की महंगाई दर जुलाई के महीने में फिसल कर 9.84 प्रतिशत रह गई जबकि पिछले महीने जून में यह 13.60 प्रतिशत थी। मैन्यूफैक्चरड उत्पादों की जुलाई में महंगाई दर घट कर 0.51 प्रतिशत आ गई, जो जून के महीने में 0.08 प्रतिशत थी। पिछले सप्ताह आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। आरबीआई ने कहा था कि महंगाई बढ़ सकती है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.93 प्रतिशत, जो जून में 6.23 प्रतिशत थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh