लगातार तीसरे महीने थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर घटी है। ईंधन कीमतों में कमी की वजह से जून में यह घट कर - 1.81 प्रतिशत रह गई है। इसके बावजूद खाने-पीने की चीजों के रेट बढ़े हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। मई में महंगाई दर (-) 3.21 प्रतिशत और अप्रैल में (-) 1.57 प्रतिशत थी। मार्च में महंगाई दर 0.42 प्रतिशत पर थी। उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को अपने बयान मेें कहा कि वार्षिक महंगाई दर मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित होती है। जून में यह (-1.81 प्रतिशत) पर है। यह प्रोविजनल आंकड़ा है। जून में ही पिछले साल यह 2.02 प्रतिशत पर थी।आलू-प्याज के दाम भी तेजी से बढ़ेहालांकि खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 2.04 प्रतिशत पर है, जो मई के महीने में 1.13 प्रतिशत पर थी। सब्जियों की महंगाई दर (-) 9.21 प्रतिशत और प्याज की (-) 15.27 प्रतिशत है। आलू की महंगाई दर 56.20 प्रतिशत है। दालों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और इसकी महंगाई दर 10.10 प्रतिशत है। जून के महीने में ही गेहूं की महंगाई दर 5.17 प्रतिशत रही।उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में बढ़ोतरी
ईंधन और ऊर्जा की मंगाई जून के महीने में (-) 13.60 प्रतिशत रही जबकि पिछले महीने मई के महीने में यह 19.83 प्रतिशत थी। मैन्यूफैक्चिंग प्रोडक्ट्स की कीमतों में तेजी आई और जून के महीने में इसकी महंगाई दर 0.08 प्रतिशत पर पहुंच गई। मई के महीने में यह महंगाई दर (-) 0.42 प्रतिशत पर थी। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) बढ़कर 6.09 प्रतिशत पर रही। आरबीआई के मानकों के हिसाब से यह ज्यादा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh