JAMSHEDPUR: कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में एक बार फिर दंगल में देश भर के पहलवान जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे। शुक्रवार से सातवें बृजमंगल सिंह गुर्ज टाइटल के लिए भारतीय शैली के पहलवानों मुकाबला शुरू होगा। बृजमंगल सिंह गुर्ज टाइटल के लिए इनामी राशि 75 हजार रुपए है। उपविजेता के लिए यह राशि 51 हजार रुपए है।

दंगल की पूरी तैयारी कर ली गई है।

भारत केसरी और उत्तर प्रदेश केसरी सहित 28 पहलवान जमशेदपुर पहुंच चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य स्तरीय भारतीय शैली की नौ वजन वर्ग के लिए होने वाले मुकाबले में जोर आजमाइश के लिए डेढ़ सौ पहलवान पहुंच चुके हैं। भारतीय शैला कुश्ती संघ (झारखंड) के महासचिव ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि पहलवान बृजमंगल सिंह की स्मृति में हर वर्ष राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दंगल का आयोजन किया जाता है। दंगल के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं रहे, इसके लिए कदमा फार्म एरिया स्थित मंगल सिंह क्लब परिसर में पक्का पंडाल बनाया गया है। जहां पर पहलवानों का दंगल होगा। 42 किग्रा वर्ग, 46 किग्रा वर्ग, 51 किग्रा वर्ग, 57 किग्रा वर्ग, 61 किग्रा वर्ग, 65 किग्रा, 70 किग्रा वर्ग, 74 किग्रा वर्ग, 79 किग्रा वर्ग, 82 किग्रा वर्ग और अधिक के वजन वर्ग में राज्य स्तरीय पहलवान उतरेंगे। भारत केसरी मोनू पहलवान, उत्तर प्रदेश केसरी किशन, डीएलडब्ल्यू के राजन, सुमित और गोरखपुर के पहलवान यहां पहुंच गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में मुन्ना सिंह के अलावा पिंटू गोराई, संतोष, अभिषेक, राजकुमार, योगेंद्र, मनजोत आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive