भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्घिमान साहा कोरोना से ठीक हो गए हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे। बता दें आईपीएल के दौरान साहा कोरोना पाॅजिटिव निकल आए थे। उनके साथ अन्य क्रिकेटर्स के वायरस से संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को ही रद कर दिया गया था।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोविड-19 से उबर चुके हैं और अगले महीने भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली के एक होटल में 15 दिन से अधिक समय बिताने के बाद साहा कोलकाता में अपने घर पहुंच गए हैं। उन्हें फिटनेस के अधीन इंग्लैंड जाने वाली टीम के लिए चुना गया था। 36 वर्षीय, साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वर्तमान में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग में कोरोना वायरस का शिकार हुए थे।

इंग्लैंड जाने से पहले एक बार और होगा टेस्ट
खिलाड़ी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया, "दिल्ली में ढाई हफ्ते तक होटल क्वारंटाइन रहने के बाद रिद्धिमान कल घर वापस आ गए हैं।"
साहा को मुंबई में यूके जाने से पहले बायो-बबल में शामिल होने से पहले एक और निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट देना होगा। बता दें इंग्लैंड के लिए उड़ान में सवार होने से पहले भारतीय टीम को सख्त क्वारंटीन से गुजरना होगा।

दो बार हो चुके पाॅजिटिव
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का सामना 18 जून से साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड से होना है। अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। बता दें चार दिन पहले, साहा की एक और कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी जिसके बाद उनका क्वारंटीन और लंबा हो गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari