भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्घिमान साहा दोबारा कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। बता दें साहा के अन्या खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के दौरान कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को रद कर दिया गया था। अब साहा की जब दोबारा जांच हुई तो वह फिर से पाॅजिटिव आए हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्घिमान साहा फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। साहा पिछले काफी समय से क्वारंटीन में थे। उनके दोबारा पाॅजिटिव आने की खबर से फैंस काफी परेशान है। दरअसल साहा को इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। उन पर अंतिम फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाना था मगर अब दोबारा कोविड 19 टेस्ट पाॅजिटिव आने से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों को झटका लगा है।

साहा ने खुद जारी किया बयान
36 साल के क्रिकेटर साहा ने दोबारा पाॅजिटिव होने की बाद खुद सोशल मीडिया पर दी। साहा ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा है, 'मेरा क्वारंटीन पीरियड अभी पूरा नहीं हुआ है। इस दौरान रूटीन चेकअप में मेरा दो बार कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिसमें एक रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि दूसरी रिपोर्ट पाॅजिटिव है। हालांकि अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। आप सभी से निवेदन है कि, कृपया पूरी जानकारी जाने बिना गलत खबरें न फैलाएं।'

View this post on Instagram A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)

साहा चुने गए हैं टीम इंडिया में
साहा को बीसीसीआई द्वारा टीम में चुना गया है जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगा। हालाँकि, टीम में उनका शामिल होना उनकी फिटनेस के अधीन है क्योंकि वह अभी भी COVID-19 से उबर रहे हैं और यह देखने वाली बात होगी कि वह कब पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। बीसीसीआई ने पहले ही सख्त और स्पष्ट कर दिया है कि इंग्लैंड जाने के लिए मुंबई जाने वाले खिलाड़ियों का पहले कोरोना टेस्ट होगा। अगर कोई पाॅजिटिव पाया जाता है, तो वह सीधे टीम से बाहर हो जाएगा।

भारत की टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो शमी, एम सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari