भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में शतक ठोंक दिया। साहा ने यह पारी कोलकाता टूर्नामेंट में मोहन बागान की तरफ से खेली। छोटे कद के साहा आईपीएल से पहले फॉर्म में आ गए हैं। आइए जानें साहा के बारे में कुछ अनजान बातें...


जड़ दिए 16 छक्केभारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आइपीएल 2018 से पहले ही अपने बल्ले का कमाल दिखा दिया। साहा ने अपने क्लब मोहन बगान के लिए खेलते हुए जेसी मुखर्जी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बीएनआर रीक्रिएशन क्लब के खिलाफ 20 गेंदों पर धमाकेदार 102 रन की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 16 छक्के शामिल थे। टी20 क्रिकेट में 17 गेंदों पर शतक बनाने का आधिकारिक रिकॉर्ड है वहीं साहा अब सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इतने कम गेंदों पर तीन अंकों के आंकड़े को छूआ है। ऐसे पहली बार नहीं है जब साहा ने टी20 प्रारूप में शतक लगाया हो। इससे पहले भी उन्होंने वर्ष 2014 के आइपीएल फाइनल में 55 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी खेली थी।


4. रिद्धिमान साहा के पिता प्रशांत भी फुटबॉल और क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन वह अपने करियर को ज्यादा लंबा नहीं ले जा सके और बाद में बिजली विभाग में नौकरी कर ली।

5. साहा शादीशुदा हैं और उनकी लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। साहा की अपनी पत्नी देब्रती से पहली बार दोस्ती आर्कुट के जरिए हुई थी। फिर दोनों ने चार साल तक डेट किया और फाइनली 2011 में शादी की। साहा ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था और पार्टी में सिर्फ नजदीकी लोगों को इनवाइट किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari