'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता हमारा...' गीत हर भारतीय की जुबान पर रहता है लिखने वाले कवि अलामा इकबाल का आज जन्‍मदिन है। इनका जन्‍म 9 नवंबर 1877 को ब्रिटिश भारत में पंजाब प्रांत के सियालकोट में हुआ था।


1- मोहम्मद इकाबाल ने अपनी अधिकांश रचनाएँ फारसी में की हैं। सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा यह मशहूर गीत इक़बाल का ही लिखा हुआ है। 3- फरसी में लिखी इनकी शायरी ईरान और अफ़ग़ानिस्तान में बहुत प्रसिद्ध है। इन्हें इकबाल-ए-लाहौर के नाम से जाना जाता है। इन्होंने इस्लाम के धार्मिक और राजनैतिक दर्शन पर काफी लिखा है। 5- उर्दू और फारसी में इनकी शायरी को आधुनिक काल की सर्वश्रेष्ठ शायरी में गिना जाता है। उन्होंने 12000 से ज्यादा अशआर कहे जिनमें से 7000 फारसी में लिखे थे।

Posted By: Prabha Punj Mishra