आई नेक्स्ट और जीएम पेन रेनाल्ड्स ने आर्गनाइज किया राइटिंग काम्पिटिशन

पार्टिसिपेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार

ALLAHABAD: सिटी के स्कूल्स में चार दिनों तक राइटिंग काम्पिटीशन का आयोजन किया गया। फ्राइडे को प्रोग्राम का लास्ट डे था। ऐसे में कोई भी अपना दमखम दिखाने से नहीं चूकना चाहता था। मौका अंतिम था, ऐसे में बच्चों ने बेहतरीन राइटिंग का हुनर दिखाते हुए पूरा जोर लगाया। अब सभी स्कूल्स के बच्चों को केवल और केवल रिजल्ट के एनाउंसमेंट का इंतजार है।

खुद की राइटिंग को लेकर कांफिडेंट

पूर्व की तरह ही फ्राइडे को सिटी के फाइव स्कूल्स में हुए इस क्रिएटिव प्रोग्राम में बच्चों का उत्साह डिगा नहीं। पहले से तैयार छात्र-छात्राएं राइटिंग शीट और पेन के डिस्ट्रिब्यूशन के साथ ही अपनी काबिलियत दर्शाने में जुट गए। उन्होंने इस कमिटमेंट के साथ एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया कि सभी खुद की राइटिंग को लेकर कांफिडेंट हैं और जो नहीं हैं, वे इसमें सुधार जरूर करेंगे। फिलहाल तो ज्यादातर को खुद के विनर बनने का विश्वास है। ऐसे प्रतियोगिता का रिजल्ट निकालना भी टफ लग रहा है।

अंतिम दिन पांच स्कूल में हुआ प्रोग्राम

बता दें कि आई नेक्स्ट और जीएम पेन रेनाल्ड्स की ओर से राइटिंग काम्पिटिशन का आयोजन ख्7 जुलाई से लगातार किया गया। जिसमें कुल क्भ् कॉलेजेस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें गंगा गुरुकुलम फाफामऊ, बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, मदर्स प्राइड स्कूल रसूलाबाद, महाप्रभु पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज तेलियरगंज, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर स्कूल इंटर कॉलेज रसूलाबाद, रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, खेलगांव पब्लिक स्कूल झलवा एवं बिशप जार्ज स्कूल सिविल लाइंस शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन फ्राइडे को आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज, बिशप जानसन स्कूल सिविल लाइंस, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा, एमएल कांवेंट स्कूल करेलाबाग एवं इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका में एक्टिविटी हुई।

कार्यक्रम में भाग लेकर मजा आ गया। एक्टिविटी का फार्मेट भी अच्छा लगा। इस तरह के प्रोग्राम आगे भी हों तो कोई बात है।

अभिषेक पांडेय, बिशप

एक्टिविटी का कान्सेप्ट मुझे अच्छा लगा। पेपर शीट में मेंशन किया गया राइटअप लिखने में मजा आया।

अनमता, बिशप

लेखन प्रतियोगिता टाइम टाइम पर होते रहना चाहिए। इससे अपनी कमियों का अंदाजा लगाकर सुधार किया जा सकता है।

अजीत सिंह, बिशप

ये मेरे फेवरेट प्रोग्राम्स में से एक है। सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। विनर कोई भी बने, एंज्वाय सबने किया।

आंचल गौड़, आर्य कन्या

मेरी उम्मीद से बढ़कर यह प्रोग्राम रहा। इसके लिए मेरे पास एक ही वर्ड है एक्सीलेंट एंड गुड लक आईनेक्स्ट।

साक्षी सिंह, आर्य कन्या

लेखन अच्छा न हो तो खुद को भी खराब लगता है। इसमें जितना सुधार कर लिया जाए बेहतर है।

मरियम खान, एमएल

हम आगे भी आई नेक्स्ट को इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए सपोर्ट करते रहेंगे। इसमें भाग लेने वाले बच्चों का रुझान देखकर मुझे अच्छा लगा।

डॉ। मनोज कुमार पांडेय, प्रिंसिपल एमएल कांवेंट स्कूल

हमने अपना काम कर दिया है। अब जितनी जल्दी रिजल्ट आ जाए उतना बेहतर है। मुझे तो विनर बनना ही है।

ज्योति, एपीएस

राइटिंग में सुधार की गुंजाइश हमेशा बनीं रहती है। पार्टिसिपेंट्स में ज्यादातर की राइटिंग बेहतर है। विजेता की घोषणा करना कठिन होगा।

मो। उमर, एपीएस

दिस एक्टिविटी विल एंकरेज द चिल्ड्रेन टू इम्प्रुव देयर राइटिंग स्किल एंड एक्सप्लोर देयर टैलेंट।

अमिता मिश्रा, प्रिंसिपल इलाहाबाद पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive