आगरा। गत महीने कीठम के आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस के ग्राउंड में हुई सेना भर्ती मेला में सफल हुए अभ्यर्थियों का रविवार को लिखित टेस्ट हुआ। इसमें 1713 अभ्यर्थी शामिल हुए। एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित लिखित परीक्षा में 6 अभ्यर्थी इस दौरान लिखित परीक्षा से अनुपस्थिति रहे।

कई कैटेगिरी का हुआ टेस्ट

इस दौरान सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर तकनीशियन, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर नर्सिग एसेसमेंट की श्रेणी में लिखित परीक्षा हुई। सेना अधिकारियों के अनुसार परीक्षा का परिणाम फरवरी के अन्तिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। परीक्षा की सभी उत्तर पुस्तिकाओं को लखनऊ भेज दिया गया है। वहीं जांच के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

6 जिलों से आए प्रतिभागी

विगत महीने हुई सेना भर्ती मेला में 6 जिलों के अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। आपको बता दें कि आगरा के कीठम स्थित आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज में 24 नवंबर से 4 दिसम्बर सेना भर्ती मेला का आयोजन हुआ था। इसमें एक लाख 30 हजार युवाओं ने सेना भर्ती मेला में प्रतिभाग किया था। प्रतिदिन 10 हजार युवाओं ने भाग लिया था। इसमें मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, फीरोजाबाद, कासगंज, आगरा ने प्रतिभाग किया था। इस दौरान एनसीसीसी के कैंडिडेट भी शामिल हुए।

Posted By: Inextlive