RANCHI : फ्राइडे से अगर आपने सिटी के बिजी रोड्स के किनारे या नो पार्किंग एरियाज में अपने व्हीकल्स को पार्क किया तो ट्रैफिक पुलिस आपसे फाइन नहीं लेगी. नहीं-नहीं मन में लड्डू मत फोडि़ए. क्योंकि यह ट्रैफिक पुलिस की दरियादिली नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई होगी. जी हां रोड साइड या नो पार्किंग एरियाज में अपने व्हीकल्स पार्क करनेवालों से अब फाइन नहीं वसूला जाएगा बल्कि पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी. इतना ही नहीं उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ेंगे.


Owner व driver पर होगी strikeस्टेट में प्रेसिडेंट रूल लागू होने के बाद रांची पुलिस ट्रैफिक के प्रति जागरूक हो गई है। सिटी के ट्रैफिक को सुधारने के लिए रांची एसएसपी ने रूल्स कड़े कर दिए हैं। इस नए रूल के तहत पुलिस अब नो पार्किंग एरियाज पर व्हीकल्स पार्क करनेवाले से फाइन नहीं वसूला जाएगा, बल्कि उस व्हीकल को जब्त कर उसके ओनर और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। एफआईआर की कॉपी को कोर्ट में भेजा जाएगा। एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि  जुर्माना देने के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। ऐसी सिचुएशन में एफआईआर दर्ज कराकर ऐसे लोगों को कोर्ट भेजने का डिसीजन लिया गया है। ट्रैफिक सिस्टम का यह नया नियम फ्राइडे, यानी 25 जनवरी से लागू हो जाएगा।

Auto वालों की भी खैर नहीं
सिटी में ट्रैफिक को स्मूद बनाने के लिए लागू किए जा रहे इस नए नियम के तहत अब वैसे ऑटो वालों को भी मुसीबत झेलनी होगी, जो रोड्स पर यहां-वहां ऑटो खड़ा कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की सिचुएशन क्रिएट हो जाती है। इस संबंध में एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि सड़कों पर ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। ऐसे में ट्रैफिक सिग्नल पर जाम हो जाता है। ऑटो वालों की वजह से क्रिएट होनेवाली इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने सिटी के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वे उन ऑटो ड्राइवर्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करें।

Posted By: Inextlive