दुनिया के जंगलों में अब महज 3200 बाघ ही शेष बचे हैं. एक सदी पहले इनकी संख्या एक लाख के लगभग हुआ करती थी. व‌र्ल्ड वाइड फंड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ फॉर नेचर ने अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है.

जल्द ही खत्म हो सकते हैं एशियन टाइगर
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने बाघों की पॉप्युलेशन वाले प्रमुख 13 देशों की ओर से बाघ संरक्षण के कोशिशओं में सहयोग की पेशकश भी की है. इन देशों में भारत, बांग्लादेश, भूटान, चीन, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, रूस, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं. इन देशों ने 2010 में बाघ संरक्षण के प्रतिबद्धता जताते हुए 2022 तक इनकी संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया था. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अवैध शिकार और जंगलों के खत्म होते जाने के कारण एशियाई बाघ जल्द ही खत्म हो सकते हैं.

धड़ल्ले से हो रहा बाघों का शिकार

वर्तमान समय में अवैध शिकार बाघों के अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं. बाघ के शरीर के अंगों का इस्तेमाल विभिन्न पारंपरिक दवाओं, लोक इलाजों और कई स्थानों पर प्रतिष्ठा के तौर पर किया जाता है. जनवरी, 2000 से अप्रैल, 2014 के बीच एशिया में कम से कम 1,590 बाघों का अवैध शिकार किया गया.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra