RANCHI: रिम्स के एक्सरे डिपार्टमेंट की रीडर मशीन अचानक से दोपहर में खराब हो गई। इससे मरीजों का एक्सरे बंद हो गया। थोड़ी ही देर में एक्सरे डिपार्टमेंट में मरीजों की लाइन लग गई। बार-बार मरीज वहां मौजूद स्टाफ्स से पूछ रहे थे कि एक्सरे कब चालू होगा। लेकिन कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था। ऐसे में प्रभारी ने रीडर के खराब होने की सूचना तत्काल टेक्निशियन को दी। इसके बाद रीडर की रिपेयरिंग कराकर मरीजों का एक्सरे चालू किया गया। बताते चलें कि इतने बड़े हॉस्पिटल में मात्र एक रीडर के सहारे ही मरीजों का एक्सरे किया जा रहा है।

6-7 लाख रुपए का एक रीडर

एक्सरे मशीन के साथ रिपोर्ट के लिए रीडर की जरूरत पड़ती है। लेकिन रिम्स में केवल एक रीडर है। जबकि प्रबंधन को इमरजेंसी के लिए एक रीडर स्पेयर में रखने की जरूरत है। एक अधिकारी की मानें तो एक रीडर की कीमत 6-7 लाख रुपए आती है। अगर प्रबंधन एक और रीडर खरीद लेता है तो मशीन ब्रेक डाउन नहीं होगी। वहीं मरीजों का टेस्ट भी प्रभावित नहीं होगा।

Posted By: Inextlive