चाइनीज कंपनी जियोमी लगातार रिकॉर्ड्स बनाए जा रही है. इंडिया में Mi3 लांच होने से अब तक के दौरान कंपनी ने 40 मिनटों से भी कम समय में 55000 फोन बेचे. चंद सेकेंडों में Mi3 आउट ऑफ स्टॉक हो गया. जियोमी ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक ट्रेंड शुरू कर दिया है.

2.4 सेकेंड में बिके 20,000 फोन
मंगलवार को 20,000 Mi3  महज 2.4 सेकेंड में बिक गए. कंपनी ने अपनी कामयाबी की खुशी ट्वीट करके जाहिर की. जियोमी ने टि्वटर पर लिखा- "Thanks for the amazing support! Visit http://mi.com/in  at 6 p.m. to register for the sale on 19 Aug. =)". सबसे बड़ी बात तो यह है कि जियोमी एक स्टार्ट-अप कंपनी है. लेकिन थोड़े ही टाइम में अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और रिलाएबिलिटी के लिए 'एप्पल ऑफ चाइना' के नाम से मशहूर हो गई.
एक नजर: जियोमी के रिकॉर्ड पर
जियोमी ने पहली बार 38 मिनट्स और 50 सेकेंड में 20,000 फोन बेचे. पहली सेल के बाद से ही कंपनी कस्टमर्स का भरोसा जीतने में कामयाब हो गई. इसके बाद जियोमी के 15,000 और 20,000 का स्टॉक 5,2 और 2.4 सेकेंड में पलक झपकते ही बिक गए. कुल मिलाकर 55,000 फोन 40 मिनट से भी कम टाइम में बिक गए. अब टक्कर मोटोरोला और जियोमी की है. मोटो G की सेल भी बहुत तेजी से हुई थी. हालांकि वह जियोमी से कम रही. लेकिन मोटोरोला का स्टॉक जियोमी से कहीं ज्यादा बड़ा था. मोटोरोला के कस्टमर्स को फोन न मिल पाने का फ्रस्ट्रेशन भी नहीं झेलना पड़ा जिसका सामना जियोमी को करना पड़ रहा है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra