चाईनीज स्‍मार्टफोन मेकिंग कंपनी जियाओमी ने रेडमी 2 को इंडिया में लांच कर दिया है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यह स्‍मार्टफोन 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

लांच हो गया रेडमी 2
चाइनीज कंपनी जियाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नई डिवाइस 'रेडमी 2' लांच कर दी है. इस स्मार्टफोन को आज दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लांच किया गया है. कंपनी ने इस डिवाइस को 6999 रुपये की कीमत पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल कराया है. यह रेडमी 1s की सक्सेसर डिवाइस है.

छह बजे से रजिस्ट्रेशन शुरु

फ्लिपकार्ट जियाओमी रेडमी 2 के लिए आज शाम छह बजे से ऑर्डर एक्सेप्ट करना शुरु करेगी. ऐसे में अगर आप जियाओमी रेडमी 2 खरीदना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट पर शाम छह बजे के बाद खुद को पंजीकृत करना होगा. फ्लिपकार्ट फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर ऑर्डर एक्सेप्ट करता है. इसलिए आपको शाम छह बजे ही खुद को रजिस्टर करना चाहिए. इस स्मार्टफोन की 30000 से 40000 यूनिट्स को 24 मार्च से बेचा जाएगा.

जानें कैसा होगा रेडमी 2 का लुक

फीचर्स के मामले में रेडमी 2 पिछली जियाओमी डिवाइस रेडमी 2 को सुपरसीड करेगा. डिजाइन की नजर से देखा जाए तो यह डिवाइस पिछली डिवाइस की तुलना में थोड़ी पतली है. इसके साथ ही यह 4.7 इंच की HD आईपीएस डिस्प्ले से लैस है जो 1280x720p का रेजुलेशन देती है. कंपनी ने इस डिवाइस को Corning Gorilla Glass 2 से लैस किया है जिससे हल्के झटकों में फोन की स्क्रीन क्रेक नहीं होगी. डिवाइस के बैक कवर को मैटे लुक दिया गया है जिससे फिंगर प्रिंट की दिक्कत नहीं होती है. रेडमी 2 में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कैसी होगी प्रोसेसिंग स्पीड

इस स्मार्टफोन में 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1GB रैम लगी हुई है. इसके अलावा गेमिंग ऑपरेशंस को सपोर्ट करने के लिए एडरनो 306 जीपीयू लगाया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन काफी शानदार है क्योंकि लो प्राइस-रेंज होने के बावजूद यह 4G कनेक्टिविटी देता है. इसके अलावा इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड किटकैट ओएस है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra