स्‍मार्टफोन की दुनिया में एक बेहतर पारी खेलने वाली जियाओमी ने भारत में अपना खास मॉडल पेश किया. स्‍मार्टफोन लंबे इंतजार के बाद भारतीय जियाओमी के फैंस को सुकून मिला है. कंपनी ने चीन के बाद अब भारत में जियाओमी एमआइ4 स्मार्टफोन लांच किया है. इस फोन की कीमत 19999 रुपये रखी गयी है.

10 फरवरी को ई कामर्स साइट पर
जियाओमी कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन जियाओमी के दूसरे मॉडलों की तरह एक सेल के तहत बेचे जांएगे. जिससे इसके फैंस को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एमआइ4 के लिए 10 फरवरी को इ कामर्स साइट पर सेल लगायी जाएगी. चीन की हैंडसेट कंपनी जियाओमी भारत में फिलहाल तीन उपकरण रेडमी वन एस, रेडमी नोट तथा मी3 बेचती है. कंपनी इनकी ब्रिकी फ्लिपकार्ट के माध्यम से करती है. सबसे खास बात तो यह है कि आज इंडिया में जियाओमी के फैंस काफी संख्या में हैं.

वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी
जियायोमी एमआई 4 में फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में बीएसआई सोनी एक्समोर, आईएसओ, व्हाइट बैलेंस, फोकस एरिया, फेस डिटेक्शन जैसे खास कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं. सबसे खास बात तो यह है कि इस फोन में उपलब्ध 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी. इसके साथ ही शानदार सेल्फी का भी ली जा सकेगी. जियाओमी एमआइ4 में फुलएचडी रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन दी गयी है.

280 घंटे का टॉकटाइम
इसका डिजाइन आइफोन 5एस की तरह है व इसका बैक कवर ग्लास का है न की मेटल का. इसमें 2.5 जीएचजेड का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर व 3 जीबी का रैम है. यह एंडराॅयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट काम करेगा. 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है. फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 280 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, एज और जीपीआरएस मौजूद हैं.

रेडमी नोट और एमआइ 3 लॉन्च
इस स्मार्टफोन की लॉन्िचंग पर जियाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने बताया कि जियाओमी एमआइ 4 की कीमत से बेहतर उसके फीचर्स हैं. बीते साल इंडियन मार्केट में धाक जमाने वाली चीनी कंपनी जियाओमी ने रेडमी 1एस से भारत में अपनी पकड़ जमायी थी. उसके बाद से ई-कॉमर्स कंपनी फिल्पकार्ट के साथ साझेदारी में रेडमी नोट और एमआइ 3 लॉन्च किया. चीन में एप्पल नाम से जानी जाने वाली कंपनी जियाओमी ने चीन में एमआइ 4 पिछले साल जुलाई के महीने में लॉन्च किया था.

 

Model

Xiaomi Mi 4

Sim

dual-SIM

Display

5.5-inch screen size

Memory

16GB storage

Connectivity

4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPRS, EDGE,

Camera

13-megapixel rear camera and an 8-megapixel front-facing camera

OS

Android 4.4.4

CPU

2.5GHz coupled with 3GB of RAM
GPU

...

Battery

3080 mAh

Price

Rs. 19999/ 

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh